होली पार्टी में व्हाइट आउटफिट के लिए इन एक्ट्रेसेस के कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Aliabhatt, kareenakapoorkhan/Instagram

होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जा रहा है

Image Source: Instantbollywood

इस दिन व्हाइट आउटफिट पहनने का ज्यादा क्रेज रहता है

Image Source: theffjournal/Instagram

अगर आप भी इस होली पर स्टाइलिश व्हाइट आउटफिट पहना चाहती है तो इन एक्ट्रेसेस से आइडिया ले सकती हैं

Image Source: Kareenakapoorkhan

आलिया का ये व्हाइट शरारा सेट लुक होली पार्टी के लिए बेस्ट है

Image Source: pinkvillalifestyle/Instagram

वहीं कियारा का ये व्हाइट को-ऑर्ड सेट लुक भी आप होली पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं

Image Source: purabpaschim/Instagram

अगर आपको व्हाइट अनारकली सूट लुक चाहिए तो आप प्रियंका चोपड़ा के लुक को फॉलो कर सकते हैं

Image Source: alleyesoverhere.store/Instagram

करीना का ये व्हाइट शर्ट और व्हाइट पैंट लुक भी होली पार्टी के लिए अच्छी चॉइस है

Image Source: mmovifiedbollywood/Instagram

हिमांशी खुराना की तरह आप भी चिकनकारी स्टाइल में अनारकली सूट पहन सकती है

Image Source: Iamhimanshikhurana/Instagram

आप भी रवीना टंडन की तरह व्हाइट कलर के प्लाजो सूट में बेहद खूबसूरत लग सकती है

Image Source: Officialraveenatandon/Instagram