अथिया की गोद में बेबी की तरह लेटे दिखे क्रिकेटर केएल राहुल, बेहद क्यूट तस्वीरें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-athiyashetty

सुनील शेट्टी नाना बनने वाले हैं जिसका सबूत बेटी अथिया देती हुई दिखी हैं

Image Source: insta-athiyashetty

अथिया ने आज अपनी और पति केएल राहुल की साथ में कई खूबसूरत तस्वीरें डाली हैं

Image Source: insta-athiyashetty

अथिया की इन तस्वीरों में वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं

Image Source: insta-athiyashetty

हाल में ही आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतकर आई टीम इंडिया का हिस्सा रहे केएल राहुल भी इन तस्वीरों में दिख रहे हैं

Image Source: insta-

तस्वीरों के एक कोलाज में दोनों एक दूसरे को हग करते हुए और प्यार बरसाते दिख रहे हैं

Image Source: insta-athiyashetty

तो वहीं दूसरी तस्वीर में सुनील शेट्टी के दामाद अथिया की गोद में सिर रखकर उन्हें निहारते नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-athiyashetty

अलग-अलग मौकों पर ली गई इन सभी तस्वीरों में दोनों आने वाले मेहमान के लिए खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं

Image Source: insta-athiyashetty

अथिया ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है ओह बेबी

Image Source: insta-athiyashetty

तस्वीरों में करण जौहर, सोनाक्षी और रणवीर सिंह जैसे तमाम सेलेब्स ने कमेंट कर प्यार दिखाया है

Image Source: insta-athiyashetty