आदित्य रॉय कपूर किस बात से होते हैं इनसिक्योर? आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड के हैंडसम और चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं आदित्य हाल ही में करीना कपूर के चैट शो वॉट वुमन वान्ट में गए आदित्य ने यहां पर करीना से रिलेशनशिप और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की वैसे तो आदित्य काफी कॉन्फिडेंट हैं लेकिन एक बात उन्हें काफी परेशान करती है आदित्य ने बताया कि उनके पास जब काम नहीं होता तो वो इनसिक्योर फील करते हैं फिलहाल आदित्य फिल्म मेट्रो इन दिनों की शूटिंग कर रहे हैं जो 2025 में आएगी आदित्य ने अनन्या पांडे से अपने रिलेशनशिप को भी एक्सेप्ट किया 2009 में आई फिल्म लंदन ड्रीम्स से आदित्य रॉय कपूर ने डेब्यू किया था आदित्य रॉय कपूर की सबसे कामयाब फिल्म आशिकी 2 थी इस फिल्म ने कमाई तो अच्छी की साथ में गाने सदाबहार बन गए