2 दिन में हिट हो गई बैडऐस रविकुमार! जानें कैसे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडऐस रविकुमार 7 फरवरी को रिलीज हुई है

Image Source: realhimesh

सैक्निल्क के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए

Image Source: @realhimesh

वहीं दूसरे दिन 7:20 बजे तक फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपये कमा लिए

Image Source: @realhimesh

अब तक मूवी मे 3.83 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है

Image Source: @realhimesh

इस फिल्म को 20 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है

Image Source: @realhimesh

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है

Image Source: @realhimesh

न ही सिंगिंग या म्यूजिक फीस ली है जिससे मूवी बजट 20 करोड़ कम हो गया

Image Source: @realhimesh

फिल्म के गाने आलग अलग प्लैटफॉर्म में धूम मचा रहे है और खूब कमा भी रहे हैं

Image Source: @realhimesh

ऐसे में सब कुछ जोड़ा और घटाया जाए तो फिल्म की कमाई 24 करोड़ को आस पास पहुंचती है

Image Source: @realhimesh