इस एक्ट्रेस को नेहा धूपिया के पति ने दिया था धोखा, हो गया था डिप्रेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @norafatehi

बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही से लाखों-करोड़ों फैंस प्यार करते हैं

Image Source: @norafatehi

वहीं नोरा फतेही को भी किसी से प्यार था, इस बारे में एक बार खुद उन्होंने रिवील किया था

Image Source: @norafatehi

नोरा फतेही ने बताया था कि उस वक्त प्यार में उन्हें धोखा मिला था

Image Source: @norafatehi

उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया था और फिर एक दिन उनके एक्स की शादी की खबर उन्हें मिली थी

Image Source: @norafatehi

नोरा ने बताया था कि ब्रेकअप के बाद वो खुद को संभाल नहीं पा रही थीं

Image Source: @norafatehi

इतना ही नहीं नोरा डिप्रेशन तक का शिकार हो गई थीं

Image Source: @norafatehi

ये वो वक्त था जब उस वक्त नोरा अपने पैर इंडस्ट्री में जमाने के लाख जतन कर रही थीं

Image Source: @norafatehi

उस वक्त नोरा फतेही अंगद बेदी को डेट कर रही थीं

Image Source: @norafatehi

उस वक्त अंगद और नोरा फतेही की डेटिंग की खबरें भी सुर्खियों में हुआ करती थीं

Image Source: @norafatehikj

लेकिन फिर एक दिन अचानक से दोनों की राहें अलग हो गई थीं

Image Source: @norafatehi