हार्दिक पांड्या को मिला नया प्यार तो नताशा हो गई बेचैन, छलका दर्द?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @natasastankovic__

नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या मूव ऑन कर चुके हैं

Image Source: @natasastankovic__

क्योंकि इन दिनों नताशा के एक्स हसबैंड का नाम जैस्मिन वालिया के संग जुड़ रहा है

Image Source: @natasastankovic__

लेकिन नताशा के लेटेस्ट पोस्ट से कयास लगाया जा सकता है कि उन्हें दोबारा प्यार नहीं मिला है

Image Source: @natasastankovic__

अपने लेटेस्ट पोस्ट में नताशा ने प्यार और भरोसे के बारे में बात कही है, जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई है

Image Source: @natasastankovic__

नताशा ने लिखा- अपने मन में या किसी इंसान के रूप में शैतान को झूठ बोलने दो

Image Source: @natasastankovic__

उसे तुम्हारी काबिलियत औऱ अहमियत पर सवाल उठाने मत दो

Image Source: @natasastankovic__

तुम एक अद्भुत इंसान हो जिसे भगवान ने इस दुनिया में एक मकसद के लिए भेजा है

Image Source: @natasastankovic__

उस पर भरोसा रखो और जानो कि भगवान तुमसे प्यार करते हैं, भगवान तुम्हें कभी नहीं छोड़ेगा और न ही त्यागेगा

Image Source: @natasastankovic__

विश्वास के साथ चलते रहो और प्यार और उम्मीद की बातें करना मत भूलो, शैतान तुम्हें छू भी नहीं पाएगा, आपका दिन शानदार हो

Image Source: @natasastankovic__