हानिया आमिर ने प्रीति जिंटा से पूछा ऐसा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @realpz

प्रीति जिंटा ने हाल ही में एक्स पर एक ट्वीट किया था

Image Source: @realpz

एक्ट्रेस ने लिखा था कि #PZCHAT के लिए लगता है ये बिल्कुल सही दिन है

Image Source: @realpz

एक्ट्रेस ने ये भी लिखा कि बातचीत का फोकस क्रिकेट पर ही होना चाहिए

Image Source: @realpz

इसके बाद प्रीति से फैंस ने कई जवाल पूछे

Image Source: @realpz

इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का भी एक सवाल नजर आया

Image Source: @haniaheheofficial

हानिया ने पूछा- आप एक मां होना और सबसे बड़ी खेल फ्रेंचाइजी में एक की टीम की मालिक होना, एक साथ कैसे मैनेज करती हैं

Image Source: @haniaheheofficial

प्रीति ने हानिया के सवाल को इग्नोर नहीं किया, उन्होंने कहा सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सभी महिलाएं मल्टीटास्किंग में अमेजिंग हैं, इसलिए मैं इसे किसी तरह मैनेज कर लेती हूं

Image Source: @haniaheheofficial

प्रीति ने आगे कहा कि सबसे जरूरी ये है कि आप जो भी कर रहे हैं उसमें 100 प्रतिशत दें

Image Source: @realpz

जवाब मिलने पर हानिया ने लिखा- बिल्कुल धन्यवाद

Image Source: @haniaheheofficial