पति गोविंदा का नाम सुनते ही पत्नी सुनीता ने कैसा दिया रिएक्शन?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: officialsunitaahuja

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक के रूमर्स फैल गए थे

Image Source: officialssunitaahuja

जिस पर सुनीता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को बकवास बताया था

Image Source: officialsunitaahuja

इसी बीच गोविंदा की पत्नी सुनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: officialsunitaahuja

उस वीडियो में गोविंदा का नाम सुनते ही सुनीता ने अजीब सा रिएक्शन दिया,जिसे देखकर सभी हैरान रह गए

Image Source: instantbollywood

दरअसल सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ एक फैशन इवेंट में पहुंची थीं

Image Source: manav.manglani

बेटे यशवर्धन के साथ पोज देते हुए सुनीता से पैपराजी ने गोविंदा का जिक्र कर दिया और पूछा कि सर कैसे हैं?

Image Source: instantbollywood

वहीं गोविंदा का नाम सुनते ही सुनीता का मूड एक पल में ही बदल गया

Image Source: officialsunitaahuja

जिससे पहले सुनीता पैपराजी से हंस-हंसकर बातें कर रही थीं

Image Source: officialsunitaahuja

जिसके बाद सुनीता ने पैप्स को मुंह जिप करने यानी चुप रहने का इशारा किया और वहां से चली जाती हैं

Image Source: officialsunitaahuja

कई लोग इसे सुनीता का नॉर्मल मजाकिया अंदाज बता रहे हैं,तो कुछ यूजर्स उन पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं

Image Source: officialsunitaahuja