इस विलेन ने सेट पर गोविंदा को मारा था थप्पड़

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: govinda_herono1

गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं

Image Source: govinda_herono1

एक दौर था जब गोविंदा का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था

Image Source: govinda_herono1

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा को एक बार अपनी हरकत की वजह से जोगदार थप्पड़ खाना पड़ा था

Image Source: govinda_herono1

बता दें, जिन्होंने गोविंदा को थप्पड़ मारा था वो और कोई नहीं ,बल्कि अमरीश पुरी थे

Image Source: govinda_herono1

अमरीश पुरी अपने प्रोफेशनल रवैये के लिए जाने जाते थे

Image Source: imdb

दरअसल,एक बार उन्होंने गोविंदा को सेट पर थप्पड़ मार दिया था

Image Source: govinda_herono1

ये बात उस समय की है जब एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी

Image Source: govinda_herono1

उस दौरान अमरीश पुरी सेट पर सुबह 9 बजे समय से पहुंच गए थे

Image Source: imdb

लेकिन गोविंदा शाम के 6 बजे तक भी सेट पर नहीं आए थे

Image Source: govinda_herono1

जिससे अमरीश पुरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया ,और दोनों के बीच बहस हुई

Image Source: imdb

गुस्से में आकर अमरीश ने गोविंदा को एक थप्पड़ मार दिया था ये देख सभी हैरान रह गए थे

Image Source: govinda_herono1