90 के दशक के पॉपुलर अभिनेताओं में गोविंदा का नाम भी शुमार हैं

उस जमाने में प्रोड्यूसर्स गोविंदा के लिए लाइन लगा कर खड़े रहते थे

लेकिन एक दौर ऐसा आया जब इंडस्ट्री के सुपरस्टार काम करने के लिए तरसने लगे

एक्टर ने 1986 में फिल्म लव 86 से ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा था, इसके बाद फिल्मों का तांता लगा रहा

गोविंदा ने प्यार कर के देखो, हीरो नंबर 1, सुहागिन जैसे हिट फिल्मों में काम कर अपने नाम का परचम लहराया

अनुशान की कमी और तिकड़मबाजी ने 2010 के दौर में उनका करियर डूबा दिया

करियर की नांव को डूबते देख एक्टर ने सियासत का हाथ थाम लिया

ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कहकर 29 मार्च को अभिनेता ने शिवसेना ज्वॉइन कर ली

करियर खत्म होने के बाद भी उनका स्टारडम घटा नहीं है, अक्सर उन्हें टीवी और रियलिटी शोज में देखा जाता है

100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले इस एक्टर के लिए दीवानगी अभी ऑडियंस में देखी जाती है