गोविंदा और सुनीता के तलाक पर भतीजे विनय आनंद ने किया रिएक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-govinda_herono1

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं

Image Source: insta-govinda_herono1

गोविंदा की मैनेजर ने भी इस बात को अफवाह करार दिया है

Image Source: insta-govinda_herono1

मैनेजर शशि ने कहा है गोविंदा अपनी फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं

Image Source: insta-govinda_herono1

अब इस तलाक पर गोविंदा के भतीजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है

Image Source: insta-vinayanand786

विनय ने कहा कि दोनों एडल्ट हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं

Image Source: insta-vinayanand786

ईटाइम्स से बात करते हुए विनय ने बताया वे सुनीता और गोविंदा के बीच चल रहे है इश्यू के बारे में नहीं जानते हैं

Image Source: insta-govinda_herono1

आगे कहा कि इस तरह कि स्थिति पैदा नही होनी चाहिए

Image Source: insta-vinayanand786

विनय ने कहा फैमिली में भी किसी ने उनसे इस बारे में कोई बात नहीं की है

Image Source: insta-vinayanand786

एक्टर ने ये भी कहा फिलहाल ऐसा कुछ होगा ये लगता नहीं है

Image Source: insta-govinda_herono1