'मन्नत' को अलविदा कह रहे हैं शाहरुख खान, इस जगह 24 लाख देंगे रेंट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-thesrkwarriors/srk__world__

मुंबई में शाहरुख खान का घर 'मन्नत' काफी पॉपुलर सेलेब्रिटी रेसिडेंस है

Image Source: insta-iamsrk

एक्टर का ये घर मुंबई घूमने जाने वालों के लिए टूरिस्ट प्लेस बन चुका है

Image Source: insta-iamsrk/srk__world__

उनकी इस शानदार इमारत के बाहर शाहरुख की झलक पाने को फैंस जमा रहते हैं

Image Source: insta-iamsrk

अब खबर आ रही है शाहरुख खान फैमिली के साथ दूसरी जगह शिफ्ट होने वाले हैं

Image Source: insta-gaurikhan

बता दें शाहरुख के घर को रेनोवेट और शानदार तरीके से ट्रांसफॉर्म किया जाएगा

Image Source: insta-iamsrk

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें दो फ्लोर्स और बनाए जाएंगे जिसकी परमिशन गौरी खान को मिल गई है

Image Source: insta-gaurikhan

बता दें मन्नत को रेनोवेट का काम मई 2025 से शुरु हो जाएगा

Image Source: insta-iamsrk

इसी वजह से शाहरुख फैमिली के साथ पाली हिल में रहेंगे

Image Source: insta-iamsrk

यहां एक्टर ने चार फ्लोर का लग्जरी अपार्टमेंट लीज पर लिया है

Image Source: insta-iamsrk

रिपोर्ट्स में पता चला है कि शाहरुख इस फ्लैट के लिए 24 लाख रुपये का किराया देंगे

Image Source: insta-iamsrk