जाह्नवी लंबे वक्त से शिखर पहाड़िया को डेट करने के चलते सुर्खियों में हैं

दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है

डिनर डेट्स से वेकेशन तक जाह्नवी और शिखर एक-दूसरे के साथ दिखते हैं

बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में जाह्ववी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अपने बॉन्ड पर बात की है

बोनी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जाह्नवी और शिखर का रिश्ता ताउम्र बना रहेगा

शिखर ने उस वक्त बोनी के परिवार का साथ दिया था जब चीजें बहुत खराब चल रही थीं

उनका कहना है कि शिखर परिवार के सारे सदस्य के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं

उन्होंने आगे कहा मैं शिखर से बहुत प्यार करता हूं

जब जाह्नवी और उनकी मुलाकात नहीं हुई थी तब से हम दोस्त हैं

बोनी कपूर ने कहा मुझे विश्वास है शिखर कभी भी जाह्नवी के एक्स नहीं हो सकते हैं वो हमेशा उसके आसपास रहेंगे