जाट क्यों नहीं कर पाई थीं बंपर ओपनिंग?अब डायरेक्टर ने बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsunnydeol

सनी देओल की फिल्म जाट सिनेमाघरों में छाई हुई है

Image Source: iamsunnydeol

इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है

Image Source: imdb

अब जल्द ही ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली है

Image Source: iamsunnydeol

वहीं अब इस फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने फिल्म की ओपनिंग डे में हुई कम कमाई के बारे में बात की

Image Source: iamsunnydeol

उन्होंने बताया कि ट्रेड एक्सपर्ट और कई लोगों को इस फिल्म से 15-20 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी

Image Source: iamsunnydeol

लेकिन फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये ही कमाए

Image Source: iamsunnydeol

उन्होंने इसकी वजह बताई कि उन्हें सेंसर सर्टिफिकेशन मिलने में देरी हुई थी

Image Source: iamsunnydeol

उन्होंने कहा कि,उन्हें उम्मीद थी कि 4 अप्रैल तक उन्हें सर्टिफिकेशन मिल जाएगा,लेकिन ये नहीं हुआ

Image Source: imdb

इसके पीछे का कारण कुछ ऑडियो कट और धुंधले शॉट्स थे

Image Source: imdb

इसके लिए उन्हें कुछ दिन इंतजार करना पड़ा,तब जाकर उन्हें ये मिला था

Image Source: iamsunnydeol

इससे एडवांस बुकिंग में भी रुकावट आई ,इन्हीं वजहों से जाट की ओपनिंग कम हुई

Image Source: iamsunnydeol