केसरी 2 से पहले अक्षय ने इन फिल्मों में निभाए रियल लाइफ हीरो के किरदार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

अक्षय कुमार ने18 अप्रैल को अपनी नई फिल्म केसरी 2 से सिनेमाघरों में दस्तक दी है

Image Source: insta-akshaykumar

बता दें केसरी 2 जलियांवाला बाग की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है

Image Source: IMDb

इस फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी दिखेंगे

Image Source: IMDb

बता दें अक्षय ने केसरी 2 से पहले भी कई रियल लाइफ हीरो पर बेस्ड फिल्में की हैं

Image Source: IMDb

साल 2019 में फिल्म केसरी में अक्षय कुमार सारागढ़ी वॉर के रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के रोल में दिखे थे

Image Source: IMDb

एयरलिफ्ट में अक्षय ने रियल लाइफ हीरो रंजीत कात्याल का रोल किया था जो कुवैत से भारतीयों को निकालकर लाए थे

Image Source: IMDb

वहीं फिल्म पैडमैन में एक्टर ने कोयंबटूर के सोशल वर्कर का रियल किरदार निभाया था

Image Source: IMDb

2016 में रियल लाइफ पर बनी फिल्म रुस्तम में अक्षय रुस्तम पावरी के रोल में नजर आए थे

Image Source: IMDb

हाल ही में आयी फिल्म स्काईफोर्स में एक्टर ने विंग कमांडर ओम आहूजा का रियल किरदार किया था

Image Source: IMDb