ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे गाने, पानी की तरह बहाया गया पैसा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे गानों की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं

Image Source: iamsrk

सबसे पहले नंबर पर रोबॉट 2.0 फिल्म का गाना यन्थारा लोकापु सुंदरिव है इसे बनाने में 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे

Image Source: imdb

दूसरे नंबर पर फिल्म जवान का गाना,जिंदा बंदा है इसे बनाने में 15 करोड़ रुपये लग गए थे

Image Source: imdb

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत के गाने घूमर को बनाने में 12 करोड़ रुपये लगे थे

Image Source: imdb

अक्षय कुमार कि फिल्म बॉस का गाना पार्टी ऑल नाइट में लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च हुए थे

Image Source: imdb

धूम 3 के गाने मलंग को शूट करने में 5 करोड़ लगे थे

Image Source: imdb

गोलमाल रिटर्न्स के गाने था-था को बनाने में 3.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे

Image Source: imdb

शाहरुख खान की फिल्म रा वन के गाने छम्मक छल्लो को बनाने में 3 करोड़ रुपये लगे थे

Image Source: imdb

वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया का सेटरडे- सेटरडे + गाने को बनने में 3 करोड़ रुपये लगे

Image Source: imdb