पानी पीकर मिटाई भूख, 8 रुपए में एक्ट्रेस ने गुजारे दिन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स है जिन्होंने काफी स्ट्रगल कर अपना नाम बनाया है

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

उन्हीं में से एक है एक्ट्रेस नुसरत भरूचा जिन्होंने एक आउटसाइडर हो कर भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे अपने पैसों को सेव करती है

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा कि वो ‘डरती’ हैं

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

क्योंकि वो परिवार की एकमात्र कमाने वाली हैं इसलिए उनको पैसे सेव करना बहुत जरूरी है

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें कॉलेज के दिनों में फाइनेंशियल क्राइसेस का सामना करना पड़ा था

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

नुसरत आगे बताती है, मैंने अपनी दुनिया को छोटा कर ली है,जब मैं जुहू से जय हिंद कॉलेज में पढ़ती थी

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

तो उस समय मेरे पिताजी फाइनेंशियल क्राइसेस से गुजर रहे थे, क्योंकि उन्हें अपने बिजनेस में धोखा मिला था

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

इसलिए, मैं उनके पैसे काफी बचा बचा कर खर्च करती थी

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

मैंने अपने कॉलेज लाइफ का 90 परसेंट हिस्सा यानी पांच साल उस कॉलेज में बिताया बिना और कही गए

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

मैं रोज केवल 8 रुपये खर्च करती थी और वह भी आने जाने पर खर्च हो जाता था और भूख लगती थी तो पानी पी लेती थी

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram

नुसरत ने कहा, मैं ट्रेन और फिर बस से कॉलेज जाती थी क्लास अटेंड करती थी और वापस घर आ जाती थी

Image Source: nushrrattbharuccha/Instragram