मां के वजह से छिल गए थे करिश्मा के घुटने, गणेश आचार्य ने सुनाया किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram

गणेश आचार्य ने हाल ही में करिश्मा कपूर संग गाने की शूटिंग को लेकर रिएक्ट किया

Image Source: @ganeshacharyaa

जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘गोरिया चुरा ना मेरा जिया’ गाने के दौरान करिश्मा कपूर को चोट लग गई थी और खून बहने लगा था

Image Source: @therealkarismakapoor

कोरियोग्राफर ने पिंकविला से बातचीत में कहा- हां वो घुटने का मोमेंट था उसमें उनकी मम्मी का बहुत बड़ा हाथ था बबिता जी का

Image Source: @therealkarismakapoor

वो मोमेंट सोलो था गोविंदा जी का लेकिन बबिताजी बोली कि ये सोलों क्यों कर रहा है

Image Source: @herono1

मैंने बोला कि वो करिश्मा ने शॉर्ट पैंट पहनी है घुटने का मोमेंट है

Image Source: @therealkarismakapoor

गणेश आचार्य ने बताया बबिता ने कहा कि करेगी वो क्यों नहीं करेगी आप दिखाओ उसको कराओ

Image Source: @ganeshacharyaa

अब उनसे इतना डर था कि मैंने करा दिया असिस्टेंट को और करिश्मा बेचारी कुछ बोल नहीं पाई

Image Source: @ganeshacharyaa

उन्होंने शॉर्ट पैंट में स्टेप्स किए और उनके घुटने छिल गए थे

Image Source: @therealkarismakapoor

क्योंकि गोविंदा जी ने पैंट के अंदर घुटने पर पैड पहना था जबकि करिश्मा कपूर ने नहीं पहना था

Image Source: imdb