डॉन में अमिताभ का रोल शाहरुख को ही क्यों दिया गया? फरहान अख्तर ने बताया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

1978 में अमिताभ बच्चन ने डॉन बनकर सुपरहिट फिल्म दी थी

Image Source: imdb

इसके बाद 2006 में शाहरुख खान ने डॉन के रीमेक में लीड रोल किया

Image Source: imdb

फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था और ये फिल्म हिट रही

Image Source: faroutakhtar

2011 में डॉन 2 आई जो पहली फिल्म से भी ज्यादा पसंद की गई

Image Source: imdb

अब डॉन 3 की तैयारी चल रही है, लेकिन इस बार शाहरुख नहीं होंगे

Image Source: imdb

डॉन 3 में रणवीर सिंह को लिया गया है जो शाहरुख को रिप्लेस कर रहे हैं

Image Source: ranveersingh

फरहान अख्तर ने एक इवेंट में कहा कि शाहरुख डॉन के किरदार में बिल्कुल फिट थे

Image Source: imdb

फरहान ने बताया कि शाहरुख का ह्यूमर, अंदाज और चार्म डॉन के किरदार के लिए परफेक्ट था

Image Source: imdb

उन्होंने यह भी बताया कि शाहरुख खुद भी अमिताभ के फैन थे इसलिए यह रोल उनके लिए खास था

Image Source: imdb

फरहान ने साफ कहा कि स्क्रिप्ट लिखते समय ही शाहरुख फिल्म के लिए हां कर चुके थे

Image Source: imdb