11 की उम्र में मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @imeshadeol

काफी लंबे समय से ईशा देओल बड़े पर्दे से दूर थीं

Image Source: @imeshadeol

अब ईशा तुमको मेरी कसम से कमबैक कर चुकी हैं

Image Source: @imeshadeol

ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान ईशा ने कई मुद्दों पर बात कीं

Image Source: @imeshadeol

ईशा ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें स्विमिंग सीखने के लिए मजबूर किया

Image Source: @imeshadeol

ईशा ने कहा कि मैं 11 साल की थी, लेकिन मुझे तैरना नहीं आता था

Image Source: @imeshadeol

हम सब अपने फार्म हाउस पर थे, मेरे पिताजी के सास एक ट्यूबेल है

Image Source: @imeshadeol

मेरे पिता जी ने मुझसे कहा कि अभी तक तूने स्विमिंग नहीं सीखी है

Image Source: @imeshadeol

मैंने अपने पिता से कहा- नहीं पापा, इसके बाद उन्होंने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया

Image Source: @imeshadeol

मैं चिल्लाई-पापा, पापा, हालांकि मैं तैरने लगीं और इस तरह से मुझे तैरना आ गया

Image Source: @imeshadeol