कंगना रनौत की इमरजेंसी को मिलेगी इतने करोड़ की ओपनिंग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kanganaranaut\Instagram

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी यानी आज रिलीज हो गई है

Image Source: kanganaranaut\Instagram

ऐसा माना जा रहा है कि कंगना की फिल्म पहले दिन अच्छी शुरुआत कर सकती है

Image Source: kanganaranaut\Instagram

लेकिन अगर कंगना कि पिछली फिल्मों की बात करे तो उतनी खास नहीं रही थी

Image Source: IMDb

तो ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस नहीं होना चाहिए

Image Source: kanganaranaut\Instagram

हालांकि की फैंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे

Image Source: kanganaranaut\Instagram

इस फिल्म में कंगना ने एक्टिंग के साथ डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है

Image Source: kanganaranaut\Instagram

एडवांस बुकिंग के आधार पप अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 3-5 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है

Image Source: kanganaranaut\Instagram

इस फिल्म मे कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगीं



फिल्म इमरजेंसी में आपातकाल का दौर दिखाया गया है जो 1975 में पूरे देश में लागू हुआ था

Image Source: kanganaranaut\Instagram