फिल्मों में एंट्री से पहले ही शादी कर चुके थे ये स्टार्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: social media

शाहरुख खान और गौरी खान ने फिल्म इंड्रस्टी में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी

Image Source: iamsrk

किंग खान ने गौरी से साल 1991 में शादी रचाई थी

Image Source: iamsrk

उनकी पहली फिल्म दीवाना 1992 में रिलीज हुई थी

Image Source: iamsrk

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे

Image Source: ayushmannk

फिर उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर 2012 में रिलीज हुई थी

Image Source: ayushmannk

अर्जुन रामपाल ने मेहर जेसिया के साथ 1998 में शादी रचाई थी

Image Source: rampal72

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्यार , इश्क और मोहब्बत फिल्म से की थी

Image Source: rampal72

डिंपल कपाड़िया ने फिल्म इंड्रस्टी में कदम रखने से पहले राजेश खन्ना से शादी कर ली थी

Image Source: dimplekapadia_dk

1973 में आई फिल्म बॉबी से डिंपल ने फिल्मों में डेब्यू किया था

Image Source: dimplekapadia_dk