एक बार फिर से दिखेगी हैरी पॉटर? ये होगें नए किरदार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

90 के दशक में हैरी पॉटर का जादू बच्चों की सिर पर चढ़कर बोलता था

Image Source: youtube- DutchHPfan1992

अब इस कहानी को फिर से लाया जा रहा है

Image Source: imdb

अब हैरी पॉट की सीरीज आने वाली है जिसके लिए मेकर्स को एक्टर की तलाश थी

Image Source: imdb

मेकर्स ने हैरी पॉटर की सीरीज के लिए नए किरदारों का ऐलान कर दिया है

Image Source: imdb

इस सीरीज में हैरी पॉटर का रोल डोमिनिक मैकलॉघलिन करेंगे

Image Source: imdb

वहीं रॉन वीजली के रोल में एलेस्टेयर स्टाउट दिखने जा रहे हैं

Image Source: imdb

इनके अलावा हर्माइनी ग्रेंजर के किरदार में अरेबेला स्टैंटन नजर आने वाली हैं

Image Source: imdb

बता दें हैरी पॉटर की 8 फिल्में जे के रॉलिंग की बुक पर बनी हुई हैं

Image Source: imdb

इन सभी फिल्मों को खूब पसंद किया जा चुका है जिसकी वजह से मेकर्स अब सीरीज बनाने की सोच रहे हैं

Image Source: imdb