बेस्टी की शादी में अलिया भट्ट ने पहना स्टाइलिश ब्रालेट और ब्लेजर, डांस से मचाया धमाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Zoomtv

एक्ट्रेस आलिया भट्ट कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के बाद स्पेन गई हैं

Image Source: Zoomtv

वहां वे अपनी दोस्त की शादी एंजॉय कर रही हैं

Image Source: Aliabhatt

आलिया की पुरानी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी हुई है

Image Source: Zoomtv

शादी से एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था

Image Source: Instantbollywood

वीडियो में आलिया कलरफुल लहंगा-चोली पहने खूब जच रही थीं

Image Source: Zoomtv

अब वहीं इस शादी से उनका दूसरा लुक भी सामने आया है

Image Source: Instantbollywood

जिसमें एक्ट्रेस का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है

Image Source: Zoomtv

आलिया केफैन पेज पर शादी से उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं

Image Source: AliabhattNation

जिसमें वे व्हाइट एम्बेलिश्ड ब्रालेट, मैचिंग ब्लेजर और क्रीम स्कर्ट में दिख रही हैं

Image Source: Zoomtv

उन्होंने नेकपीस, सनग्लासेस भी पहना हुआ है और एक बैग भी कैरी किया हुआ है

Image Source: Zoomtv

दूसरे वीडियो में आलिया दुल्हन और उनकी ब्राइड्समेड के साथ डांस करती नजर आईं

Image Source: Zoomtv