दीपिका कक्कड़ की ननद सबा का प्रेग्नेंसी में हुआ बुरा हाल, इस वजह से हो रही परेशानी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: saba_ka_jahaan

शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में है

Image Source: saba_ka_jahaan

हाल ही में व्लॉग में सबा ने अपने घर पर इफ्तार की दावत रखी थी और अपने परिवार को इनवाइट किया था

Image Source: saba_ka_jahaan

जैसे ही उन्होंने अपना व्लॉग शुरू किया उन्होंने बताया कि कैसे वो अक्सर इतनी थक जाती हैं कि वह भूल जाती हैं

Image Source: saba_ka_jahaan

उन्हें फैंस के लिए शूट करना होता है

Image Source: saba_ka_jahaan

सबा ने आगे कहा के 'प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे इतनी गर्मी लगती है कि मैं कमरे को बहुत ठंडा रखती हूं

Image Source: saba_ka_jahaan

अगर एसी का टेंपरेचर सबसे कम भी हो, तो भी मुझे पसीना आता रहता है

Image Source: saba_ka_jahaan

उन्होंने ने कहा, मैं यह भी नहीं दिखा सकती कि मेरा सिर पूरी तरह से पसीने से भीगा हुआ है और मेरे बाल गीले हो गए हैं

Image Source: saba_ka_jahaan

मुझे नहीं पता कि सभी औरतों को इससे गुजरना पड़ता है या नहीं

Image Source: saba_ka_jahaan

मैंने सुना है कि उनमें से कुछ को प्रेग्नेंसी के दौरान गर्मियों में बहुत ठंड भी लगती है

Image Source: saba_ka_jahaan

सबा फिर सोफा सेट लेने चली गईं क्योंकि वो अभी भी अपने घर को सजा रही हैं

Image Source: saba_ka_jahaan