क्यों मिला था दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग का टैग? बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में हमेशा दिलीप कुमार का नाम पहले लिया जाता है दिलीप कुमार ने सालों साल कई हिट फिल्मों से बॉलीवुड पर राज किया यहां तक की उन्हें अभिनय सम्राट का दर्जा भी दे दिया गया दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई ट्रैजिक यानि दुखद प्रेम कहानियों में काम किया है नदिया के पार, अंदाज से लेकर मेला तक उनकी ये मूवीज हिट रहीं ऐसी दुखद और हिट मूवीज में काम करने के बाद उन्हें ट्रेजेडी किंग का टैग मिलने लगा इन सब मूवीज में उनका देवदास का रोल काफी पॉपुलर रहा रिपोर्ट्स के मुताबिक देवदास के किरदार को निभाने के बाद दिलीप खुद डिप्रेशन में चले गए थे जिसके बाद डॉक्टर ने उनको ऐसे रोल्स करने के लिए मना कर दिया था