शाहिद कपूर की देवा पहले दिन करेगी शानदार कमाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-shahidkapoor

एक्टर की मच अवेटेड मूवी के रिलीज होने में बहुत ही कम वक्त रह गया है

Image Source: insta-shahidkapoor

फिल्म देवा के फैंस ट्रेलर देखने के बाद एक्साइटमेंट से भरपूर नजर आ रहे हैं

Image Source: insta-shahidkapoor

आपको बता दें इस फिल्म का इतना क्रेज देखा जा रहा है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बॉक्स पर जलवा कायम करेगी

Image Source: insta-devamovieofficial

एक्टर की फिल्म देवा सिनेमाघरों में 31 जनवरी को दस्तक देने के लिए तैयार है

Image Source: insta-devamovieofficial

इस फिल्म की अभी एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हुई है

Image Source: insta-devamovieofficial

पिंकविला कि रिपोर्ट से पता चला है कि देवा पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये कमा सकती है

Image Source: insta-devamovieofficial

शाहिद कपूर आखिरी बार जनवरी 2024 में आई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे

Image Source: IMDb

इस फिल्म ने पहले दिन 7.2 करोड़ रुपये की कमाई करके पूरा दमखम दिखाया था

Image Source: IMDb

जबरजस्त हिट फिल्म कबीर सिंह ने 20 करोड़ के साथ ओपनिंग कलेक्शन दर्ज करवाई थी

Image Source: IMDb

शाहिद कपूर की फिल्म देवा में पूजा हेगड़े, पवेल गुलाटी, कुब्रा सेत और प्रवेश राणा मेन किरदारों में दिखेंगे

Image Source: insta-devamovieofficial