शाहरुख की अपकमिंग फिल्म का टाइटल हुआ कंफर्म, दिखेंगी ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsrk

दुंबई के एक इवेंट में शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा किया था

Image Source: iamsrk

उन्होंने अपने फैंस को फिल्म के टाइटल से लेकर कौन इसे डायरेक्ट कर रहा है ये भी बताया था

Image Source: iamsrk

शाहरुख खान ने कहा मैं फिल्म को सिर्फ यहां शूट नहीं कर रहा हूं बल्कि मुंबई में भी इसकी शूटिंग होगी

Image Source: iamsrk

उन्होंने कहा इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे है

Image Source: iamsrk

शाहरुख खान ने कहा मेरे डायरेक्टर ने अभी लोगों को फिल्म के बारे में बताने से मना कर दिया है

Image Source: iamsrk

उन्होंने कहा ये फिल्म बहुत ही एंटरटेनिंग और मजेदार होने वाली है

Image Source: iamsrk

इस फिल्म का टाइटल किंग है

Image Source: iamsrk

किंग में शारुखान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी

Image Source: avatarsuhanakhan2

सुहाना खान ने 2023 में द आर्चीज से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी

Image Source: suhanakhan2