कहां तक पढ़े हैं देवा एक्टर शाहिद कपूर? जानें एजुकेशनल बैकग्राउंड

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर 25 फरवरी 1981 को नई दिल्ली में जन्में थे

Image Source: IMDb

आपको बताते हैं शाहिद कपूर की एजुकेशन के बारे में

Image Source: IMDb

शाहिद ने अपना स्कूल का सफर ज्ञान भारती दिल्ली से शुरु किया और राजहंस स्कूल मुंबई से पूरा किया है

Image Source: IMDb

इसके बाद शाहिद ने तीन साल तक मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की

Image Source: insta-shahidkapoor

एक्टर के अंदर बचपन से ही डांस का जुनून था

Image Source: insta-shahidkapoor

15 साल की उम्र में शाहिद ने श्यामक डावर डांस इंस्टीट्यूट जॉइन किया

Image Source: insta-shahidkapoor

एक्टर ने फिल्म इश्क विश्क से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की

Image Source: insta-shahidkapoor

आपको बता दें शाहिद कपूर 31 जनवरी से फिल्म देवा से धमाल मचा रहे हैं

Image Source: insta-shahidkapoor

इस फिल्म में शाहिद कपूर एक सनकी कॉप का किरदार निभा रहे हैं

Image Source: insta-shahidkapoor