इरफान की वजह से प्रीति जिंटा ने रिजेक्ट कर दी थी ये कल्ट फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @realpz

फिल्म इश्किया साल 2010 में रिलीज हुई थी

Image Source: IMDB

अभिषेक चौबे की इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था

Image Source: IMDB

कोइमोई के मुताबिक फिल्म में खालूजान का रोल पहले पंकज त्रिपाठी निभा रहे थे बाद में ये रोल नसीरुद्दीन शाह ने किया

Image Source: @pankajtripathi

वहीं इरफान खान को बब्बन का रोल ऑफर किया गया था

Image Source: IMDB

फिल्म की फीमेल लीड के लिए पहले प्रीति जिंटा को अप्रोच किया गया था

Image Source: @realpz

एक्ट्रेस को फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आई थी लेकिन इरफान की वजह से उन्होंने मना कर दिया

Image Source: @realpz

प्रीति जिंटा को उस समय लगा कि इरफान लोगों को सिनेमा घरों तक नहीं ला पाएंगे

Image Source: @realpz

क्योंकि इरफान उस समय इंडस्ट्री में उतने फेमस नहीं थे

Image Source: IMDB

हालांकि बाद में फिल्म से इरफान बाहर हो गए बाद में विद्या बालन प्रीति की जगह आ गईं

Image Source: IMDB