कृति सैनन की करीना और तब्बू संग क्रू आज रिलीज हो गई हैं

फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी आज कृति को स्पॉट किया गया

स्क्रीनिंग पर कृति इस कूल अंदाज में नजर आईं

व्हाइट टी शर्ट के साथ उन्होंने शॉर्ट्स और लेदर जैकेट को पेयर किया

किलर होने के साथ ये लुक काफी कम्फर्टेबल भी हैं

वहीं बहन नूपुर वन पीस ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं

ड्रेस के साथ उन्होंने न्यूड हील्स और ब्लैक बैग कैरी किया

कृति ने बहन के साथ कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिया

वहीं स्क्रीनिंग पर कृति के पिता को भी देखा गया

पापा के साथ भी दोनों बहनों ने जमकर फोटो खिंचवाई