पंकज उधास का 72 साल में निधन हो गया है

पंकज की मौत की खबर उनकी बेटी नायाब उधास ने दी

निधन की वजह लंबे टाइम से चल रही बीमारी बताई जा रही है

पंकज उधास ने आज सुबह 11 बजे अपनी आखिरी सांस ली

उनका निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुआ

खबरों के मुताबिक पंकज को कुछ टाइम पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था

जिसके कारण वे किसी से मिल नहीं रहे थे

उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा

सिंगर की मौत से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक छाया हुआ है

पंकज को 2006 में पद्मश्री से भी नवाजा गया है