सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली 6 फिल्में, किस नंबर पर है छावा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: vickykaushal09

छावा ने 200 करोड़ सिर्फ 6 दिन में कमा लिए

Image Source: vickykaushal09

विक्की कौशल की फिल्म छावा की कमाई बढ़ती जा रही है

Image Source: vickykaushal09

इसके साथ ही छावा सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है

Image Source: vickykaushal09

इस लिस्ट में पुष्पा 2 नंबर वन पर है जिसने 2 दिन में 200 करोड़ कमाए थे

Image Source: imdb

जवान, एनिमल और पठान ने इस आंकड़े को 4 दिन में पार कर लिया था

Image Source: imdb

छावा ने भी इस आंकड़े को हफ्ता पूरा होने के पहले पा लिया है

Image Source: vickykaushal09

छावा सभी फिल्मों को पीछे छोड़कर बनी इस साल 2025 की नंबर 1 फिल्म

Image Source: vickykaushal09

अजय देवगन की फिल्म शैतान ने भारत में कुल 149.9 करोड़ की कमाई की थी

Image Source: imdb

जबकि छावा ने 7 दिनों में ही 220 करोड़ से ज्यादा कमा लिए

Image Source: vickykaushal09

अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि छावा 300 करोड़ कब तक कमाएगी

Image Source: vickykaushal