धर्मेंद्र ने हिना खान को किया वीडियो कॉल, एक्ट्रेस बोलीं- फैन मूमेंट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: realhinakhan

इस महाशिवरात्रि के मौके पर हिना खान ने अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ से जुड़ी अपडेट शेयर की

Image Source: realhinakhan

बता दें कि हिना खान की अब कीमो खत्म हो चुकी है,उनकी कीमो नहीं हो रही है

Image Source: realhinakhan

हिना ने ये भी बताया कि अब वो दूसरा ट्रीटमेंट ले रही हैं, आगे ये भी बताया कि अब सब कुछ ठीक चल रहा है

Image Source: realhinakhan

हेल्थ अपडेट जानने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है

Image Source: realhinakhan

कुछ फैंस ने तो इसे महादेव की कृपा बताते हुए हर हर महादेव भी लिखा है

Image Source: realhinakhan

हिना खान ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अपने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है

Image Source: realhinakhan

जिसमें धर्मेंद्र से बात करते हुए हिना के चेहरे पर एक अलग सी ही चमक है

Image Source: realhinakhan

साथ ही ये भी लिखा कि,'जब इंडिया के OG सुपरमैन आपकी ताकत और जर्नी की सराहना करते हैं और आपको अपना आशीर्वाद देते हैं

Image Source: realhinakhan

हिना ने आगे लिखा,मुझे वीडियो कॉल करने के लिए थैंक यू धरम अंकल

Image Source: realhinakhan

आगे ये भी कहा कि मैं जल्द ही आपसे मिलने आ रही हूं,और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं

Image Source: realhinakhan

आपको बता दें,हिना ने अपने कैंसर का डटकर मुकाबला किया

Image Source: realhinakhan

बीमारी से जूझते हुए हिना खान दूसरों के लिए इंस्पिरेशन भी बनीं

Image Source: realhinalkhan