विक्की कौशल की 7 फ्लॉप फिल्में, एक को देख आ जाएगा रोना

Published by: मोनिका गुप्ता

विक्की कौशल ने अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं

Published by: मोनिका गुप्ता

उनकी मसान पहली फिल्म थी और ये फ्लॉप थी. फिल्म ने 3.65 करोड़ कमाए थे. ये काफी इमोशनल कर देने वाली फिल्म थी

जुबान विक्की की दूसरी फिल्म थी. ये बुरी तरह फ्लॉप हुई थी

उनकी जुबान ने सिर्फ .46 करोड़ की कमाई की थी

रमन राघव 2.0 भी फ्लॉप रही. फिल्म ने सिर्फ 7 करोड़ कमाए थे

भूत पार्ट 1: हॉन्टेड शिप भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी

मनमर्जियां ने 27.09 करोड़ कमाए थे लेकिन ये भी फ्लॉप रही

द ग्रेट इंडियन फैमिली भी 5.65 करोड़ की कमाई के साथ फ्लॉप थी

वो बॉम्बे वेलवेट में नजर आए थे, ये फिल्म भी फ्लॉप थी