चक दे इंडिया फेम सागरिका घाटगे ने 2017 में क्रिकेटर जहीर खान संग अपनी शादी रजिस्टर कराई

एक्ट्रेस आज बड़े पर्दे से दूर अपनी मां के साथ साड़ियों का कारोबार संभालती हैं

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपनी शादी को लेकर बातें शेयर की

सवाल किया गया दूसरे धर्म में शादी रचा कर एक्ट्रेस दिवाली और ईद साथ मनाती हैं इस पर उनका क्या कहना है

सागरिका ने कहा ये चीज उन दोनों के लिए काफी सेंसिटिव और पर्सनल मैटर है

ये चीजे उनके लाइफ का हिस्सा है और बतौर इंसान काफी मायने रखती हैं

एक्ट्रेस का कहना है दोनों के लिए ही उनका धर्म रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है

धर्म कोई ऐसी चीज नहीं है जिसपर वो कमेंट करना चाहेंगी

अदाकारा का कहना वो अपने पति के साथ जिंदगी में काफी खुश हैं और इससे बड़ी बात कुछ नहीं है

सागरिका के अनुसार दोनों साथ में खुश है इससे धर्म का कोई लेना–देना नहीं है