हिंदी सिनेमा जगत में करण जौहर अब काफी पॉपुलर नाम है

इंडस्ट्री में इतने साल गुजरने के बाद भी उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है

इस पर फिल्ममेकर ने कई बार अपना गुस्सा जाहिर किया है

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया एक फेमस शो में उनका मजाक उड़ाया गया

फिल्ममेकर कोअब दुख होता है उन्ही के इंडस्ट्री के लोग उनका मजाक उड़ाते हैं

ट्रोलर्स का ये हावभाव दर्शाता है आज किस वक्त में हम जी रहे हैं

हाल ही में सोनी टीवी ने अपने अपकमिंग शो मैडनेस मचाएंगे का प्रोमो शेयर किया

प्रोमो में कॉमेडियन केतन सिंह करण जौहर की मिमिक्री करते दिखे

इसी बीच ये वीडियो देख कर ऑडियंस का मिक्सड रिस्पॉन्स देखने को मिला

एक समूह का कहना है करण खुद इंडस्ट्री के बाहर के लोगों का मजाक उड़ाते हैं

वहीं दूसरे पक्ष का कहना है ऐसी ट्रोलिंग इंसान को अंदर से तोड़ देती है