इस एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत में गे को किया डेट, फ्लॉप होने पर रचाई शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @celinajaitlyofficial

सेलिना जेटली ने साल 2003 की फिल्म 'जानशीन' से बॉलीवुड में एंट्री की

Image Source: @celinajaitlyofficial

इसके बाद सेलिना कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन अभिनय से लोगों के दिलों पर छाप नहीं छोड़ पाईं

Image Source: @celinajaitlyofficial

फिर जाकर उन्होंने विदेशी बिजनेसमैन से शादी कर ली और शोबिज की दुनिया से दूर चली गईं

Image Source: @celinajaitlyofficial

सेलिना जेटली ने कुछ वक्त पहले अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था

Image Source: @celinajaitlyofficial

सेलिना ने कहा था, 'कोलकाता में एक गे मेकअप आर्टिस्ट मेरा बिल्कुल मां जैसा ध्यान रखता था

Image Source: @celinajaitlyofficial

वह मेरे मॉडल के तौर पर मेरे संघर्ष के दिन थे, इस दौरान मैं एक गे आदमी के साथ रिलेशनशिप के सदमे में थी

Image Source: @celinajaitlyofficial

वह अधेड़ उम्र का था और मेरी उम्र महज 16 साल थी, उस समय कुछ लोगों की बेवक्त मौत ने मुझे बदल दिया था

Image Source: @celinajaitlyofficial

तब मुझे समझ में आया कि सबको यह हक है कि वह किसके साथ रहे

Image Source: @celinajaitlyofficial

उस समय मुझे लगा कि कुछ करना चाहिए। कई साल तक मैं एलजीबीटी एक्टिविस्ट रही थी

Image Source: @celinajaitlyofficial