हाथ में 4 लाख का तोता, सिर पर ताज सजाए कांस पहुंची उर्वशी रौतेला, उड़ा मजाक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @urvashirautela_arabic

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने अतरंगी अंदाज से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं

Image Source: @urvashirautela_arabic

हाल ही में उर्वशी ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत की

Image Source: @urvashirautela_arabic

इस दौरान एक्ट्रेस ने कलरफुल आउटफिट कैरी कर रखा था

Image Source: @urvashirautela_arabic

उर्वशी ने नीले, लाल और पीले रंग का स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट पहना था

Image Source: @urvashirautela_arabic

जिसके साथ उर्वशी ने हैवी ईयररिंग्स पहना था और टियारा लगाया था

Image Source: @urvashirautela_arabic

कर्ली हेयरलुक और हैवी आईमेकअप के साथ उर्वशी ने लुक कंप्लीट किया था

Image Source: @urvashirautela_arabic

लेकिन सबकी निगाहें उर्वशी के तोते की शेप वाले क्रिस्टल क्लच पर टिक गई

Image Source: @urvashirautela_arabic

रिपोर्ट्स के अनुसार ये क्लस जूडिथ लीबर ने बनाया है और इसकी कीमत 4,68,096.10 रुपये बताई जा रही है

Image Source: @urvashirautela_arabic

उर्वशी को ट्रोल करते हुए लोगों ने लिखा- फ्यूचर बनाते गई है तोता लेकर

Image Source: @urvashirautela_arabic

किसी ने कहा-जादुगरनी तो किसी ने कहा इतनी खूबसूरत, इतनी शालीन, बस डिजाइन मशीन स्टूडियो जैसी लग रही हैं

Image Source: @urvashirautela_arabic