युजवेंद्र चहल संग अफेयर की खबरों के बीच प्यार को लेकर ये क्या बोल गईं आरजे महवश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rj.mahvash

इन दिनों युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के अफेयर की खबरें चर्चा में हैं

Image Source: rj.mahvash

इसी बीच अब, आरजे महवश ने प्यार को लेकर एक बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

Image Source: rj.mahvash

महवश ने अपने बयान में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग समझ रहे हैं कि बात चहल की है

Image Source: rj.mahvash

उन्होंने कहा कि सच्चा प्यार टूटता है तो बहुत दर्द होता है

Image Source: yuzi_chahal23

उन्होंने अपने उस बयान में बताया कि प्यार बहुत अच्छा होता है, लेकिन कभी-कभी दुख भी देता है

Image Source: rj.mahvash

आगे कहा कि प्यार में भरोसा सबसे जरूरी होता है

Image Source: rj.mahvash

सोशल मीडिया पर लोगों ने महवश के इस बयान पर तरह-तरह की बातें कीं

Image Source: rj.mahvash

जबकि युजवेंद्र चहल कि ओर से अभी तक इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है

Image Source: yuzi_chahal23

इस बयान के बाद आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की चर्चा फिर से तेज हो गई हैं

Image Source: rj.mahvash