श्रीदेवी की एक्सट्रीम डाइटिंग को लेकर बोनी कपूर ने क्या कहा था?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sridevikapoorx

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस श्रीदेवी को उनके फैंस आज भी याद करते हैं

Image Source: sridevikapoorx

हाल ही में द न्यू इंडियन के साथ बातचीत के दौरान पति बोनी कपूर ने एक्ट्रेस को लेकर कुछ खुलासे किए

Image Source: imdb

उन्होंने बताया कि श्रीदेवी अपने लुक्स को लेकर काफी सोचती थीं

Image Source: imdb

एकट्रेस ने अपनी ऑनस्क्रीन इमेज को मेंन्टेन रखने के लिए काफी मेहनत की थी

Image Source: imdb

स्क्रीन पर पर्फेक्ट दिखने के लिए वो किसी भी हद तक चली जाती थीं

Image Source: imdb

बोनी कपूर ने बताया कि वो हमेशा फिट और पतली दिखने के लिए क्रैश डाइट करती थीं

Image Source: imdb

इस एक्सट्रीम डाइट का उनके शरीर पर बुरा असर होता था

Image Source: imdb

बोनी कपूर ने बताया कि अपनी डाइट और भूखे रहने के वजह से श्रीदेवी का लो बल्ड प्रेशर रहता था

Image Source: imdb

ऐसे में वो कई बार चक्कर खाकर बाथरूम में गिर जाती थीं

Image Source: imdb