हानिया आमिर को हाल ही में इंडियन रैपर बादशाह संग देखा गया है

एक्ट्रेस हानिया और रैपर बादशाह ने दुबई में जमकर पार्टी की है

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बादशाह संग दुबई में पार्टी की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं

जिसमें दोनों के फन टाइम की झलक देखने को मिली है

इससे पहले भी हानिया आमिर और बादशाह को एक साथ कई बार देखा गया है

जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था

हानिया आमिर और बादशाह सिर्फ दोस्त हैं या दोनों डेट कर रहे हैं

इस बारे में एक्टर्स की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कॉन्सर्ट टाइम

वीडियो पर कमेंट करते हुए सिंगर ने लिखा इस संगीत उत्सव और अभिनय का क्या ही वर्णन किया जाए