लोगों के अंदर हॉरर फिल्मों को देखने का एक अलग क्रेज होता है

कई ऐसी हॉरर फिल्में आई जिनको देखकर लोगों के पसीने छूट गए

आज हम आपको बताते हैं ऐसी हॉरर फिल्मों के बारे में

जिनको भूतिया जगहों पर शूट किया गया था

ऊटी के फर्न हिल पर शूट हुई बिपाशा बसु की फिल्म राज

जिसके कोरियोग्राफर सरोज खान ने डरावनी आवाजें सुनी थी

इसी लिस्ट में बिपाशा बसु की फिल्म आत्मा का भी नाम है

कहावतों के अनुसार शूटिंग के दौरान दीवार पर लगी फोटो हिलने लगी थी

विक्की कौशल की फिल्म भूत को भी करीब 600 साल पुराने महल में शूट किया गया था

1921 फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है जिसके शूटिंग के दौरान एक ऐसा शख्स वहां दिखाई दिया जो उनके साथ नहीं आया था