किम कार्दशियन अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने भारत आई हैं

किम अपनी बहन क्लोई के साथ आई हैं

दोनों का भारत में ग्रैंड वेलकम हुआ

जिसकी कई वीडियोस उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की

किम कार्दशियन भारत में आकर ऑटो के भी मजे लेती नजर आईं

दोनों ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वे भारत में एक रिक्शा में हैं

दोनों की इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं

अनंत-राधिका की शादी आज है जहां और कई बड़े हॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे

किम की बात करें तो वे एक पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं

वे कीपिंग अप विद कार्दशियन्स जैसे शोज से काफी पॉपुलर हुई थीं