बॉलीवुड के सितारे जो हैं शानदार रेस्टोरेंट के मालिक, देखें लिस्ट बॉलीवुड के इन सितारों का एक्टिंग करियर के साथ रेस्टोरेंट बिजनेस भी चल रहा है मुंबई में सुनील शेट्टी का एक मिश्चिफ और एच2ओ रेस्टोरेंट है मुंबई के केंप्स कॉर्नर इलाके में जूही चावला का रेस्टोरेंट चलता है दिल्ली के चाणक्यपुरी में अर्जुन रामपाल का रेस्टोरेंट है मुंबई के खार में ए एल्बो रूम रेस्टोरेंट के चंकी पांडे मालिक हैं न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा का सोना नाम का रेस्टोरेंट है सुष्मिता सेन का मुंबई में बंगाली माशी किचन नाम का रेस्टोरेंट है धर्मेंद्र का हरियाणा में गरम धरम नाम का रेस्टोरेंट चलता है मुंबई में बॉबी देओल का समप्सेस एल्स रेस्टोरेंट चलता है शिल्पा शेट्टी के शानदार रेस्टोरेंट का नाम बैस्टिन है रकुल प्रीत सिंह के दो रेस्टोरेंट मुंबई और हैदराबाद में चलते हैं