न संजय दत्त, न अजय जडेजा, ये एक्टर था माधुरी पर फिदा, शादी के बाद हुई थी ऐसी हालत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करके लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया था

Image Source: @madhuridixitnene

इस लिस्ट में एक स्टार का नाम भी शामिल है, जो एक्ट्रेस की शादी के बाद दुखी हो गए थे

Image Source: @madhuridixitnene

जैकी श्रॉफ ने एक चैट शो में माधुरी के बारे में कई बातें की थीं

Image Source: @madhuridixitnene

वे बोले थे, 'मुझे उनके आगे कोई नजर नहीं आता माफ कीजिए, आपके कई सवालों के जवाब माधुरी दीक्षित हैं

Image Source: @madhuridixitnene

उन्होंने माधुरी दीक्षित को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया

Image Source: @madhuridixitnene

जैकी ने ये भी कहा था कि माधुरी की शादी से उनका दिल टूट गया था

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित के यूं तो कई दीवाने थे, लेकिन संजय दत्त और अजय जडेजा के साथ उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर था

Image Source: @madhuridixitnene

हते हैं कि माधुरी, अजय जडेजा से शादी करना चाहती थीं, लेकिन क्रिकेटर की रॉयल फैमिली उनके रिश्ते के खिलाफ थी

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित पिछली बार कार्तिक आर्यन के अपोजिट 'भूल भुलैया 3' में दिखी थीं

Image Source: @madhuridixitnene