प्रियंका का जन्म 1996 में जयपुर में हुआ था

प्रियंका के बचपन का नाम परी चैधरी हैं

प्रियंका ने अपनी स्कूलिंग जयपुर के केंद्रीय विद्यालय से की है

उसके बाद जयपुर के एक काॅलेज से ग्रेजुएशन किया है

प्रियंका चाहर चौधरी एक भारतीय माॅडल और अभिनेत्री हैं

प्रियंका ने काफी कम समय में नाम कमा लिया

उन्होंने टीवी धारावाहिक गठबंधन से अपने करियर की शुरुआत की थी

धारावाहिक उडारियां से प्रियंका को टीवी पर पहचान मिली

इसके अलावा बिग बाॅस 16 में आकर प्रियंका घर-घर फेमस हो गई थीं

प्रियंका ने हिंदी फिल्मों में भी भूमिका निभाई है

उनकी फिल्मों में पेंडिंग लव, लतीफ टू लादेन और कैंडी ट्विस्ट शामिल है