विदिशा श्रीवास्तव टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं

एक्ट्रेस विदिशा टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में अनीता भाभी के किरदार से फेमस हुई थी

भाबीजी घर पर हैं में नजर आने वाली विदिशा श्रीवास्तव 11 जुलाई 2023 को मां बनी थी

विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी मदरहुड जर्नी शेयर की थी

विदिशा ने कहा था मैं नॉर्मल डिलीवरी चाहती थी

इसलिए मैंने 21 घंटे पेन सहन किया

जब बेटी को पहली बार मेरी गोद में दिया गया तो मुझे कुछ महसूस नहीं हो रहा था

मुझे वो मोमेंट याद है

लेकिन लेबर पेन में इतने घंटे रहने की वजह से मैं उस पल को कुछ खास एन्जॉय नहीं कर पाई

विदिशा ने कहा मां बनना हर औरत के लिए खास होता है