भाग्यश्री ने बताया कोलेजन बढ़ाने का सीक्रेट, खाएं ये चीजें

Published by: दरख्शां मुमताज़

55 साल की उम्र में भी भाग्यश्री बेहस हसीन और जवां दिखती हैं

Image Source: Bhagyashree Instagram

एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी खूबसूरती का राज बताती रहती हैं

Image Source: Bhagyashree Instagram

वे डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं जो उन्हें यंग और फिट बनाए रखता है

Image Source: Bhagyashree Instagram

एक बार एक्ट्रेस ने बॉडी में कोलेजन बढ़ाने के लिए बेस्ट डाइट प्लान बताया था

Image Source: Bhagyashree Instagram

भाग्यश्री ने बताया था कि कोलेजन बढ़ाने के लिए खट्टे फल जैसे संतरे खाने चाहिए

Image Source: Bhagyashree Instagram

हरी पत्तेदार सब्जियां और टमाटर भी कोलेजन बढ़ाते हैं

Image Source: Bhagyashree Instagram

इसके अलावा काजू, बोन ब्रोथ और बेरी भी कोलेजन बढ़ाने में मददगार होते हैं

Image Source: Bhagyashree Instagram

कोलेजन बढ़ाने के लिए भाग्यश्री ने सी-फूड जैसे मछली खाने की भी सलाह दी थी

Image Source: Bhagyashree Instagram

बता दें कि कोलेजन स्किन और जॉइंट्स की लुबरीकेशन के लिए जरूरी होता है

Image Source: Bhagyashree Instagram

इसके अलावा कोलेजन ऑर्गैन्स के चारों तरफ एक सेफ्टी कवर भी बनाता है

Image Source: Bhagyashree Instagram