विक्की कौशल की फिल्म देखने गए इस शख्स को 1 लाख देगा PVR INOX, जानें वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बेंगलुरु की कंज्यूमर कोर्ट ने पीवीआर INOX को 1 लाख रुपये जुर्माना देने का आदेश दिया

Image Source: imdb

दरअसल छावा फिल्म देखने गए दर्शक ने कंप्लेंन की है

Image Source: imdb

उन्होंने शिकायत में बताया कि शो 4:05 बजे था लेकिन फिल्म 4:30 बजे शुरू हुई

Image Source: imdb

जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार को परेशानी हुई और उनका समय बर्बाद हुआ



जिसके बाद उन्होंने कंज्यूमर कोर्ट में कंप्लेंन की

Image Source: imdb

रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने चेन को गलत तरीके से काम करने पर 1 लाख रुपये जुर्माना देने का आदेश दिया

Image Source: imdb

साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि जो खर्च कंप्लेंन फाइल करने में आया है वो भी कंपनी देगी

Image Source: imdb

कोर्ट ने पीवीआर को मानसिक परेशानी के लिए 20,000 रुपये देने का भी आदेश दिया है

Image Source: imdb

कोर्ट ने कहा कि निर्धारित समय से ज्यादा विज्ञापन चलाना गलत है

Image Source: imdb